Breaking News

पूर्व में बेचे जा चुके मकान का सौदा करके 19 लाख 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी



श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी पुलिस थाना क्षेत्र की अम्बिका इन्कलेव 2 में स्थित एक मकान को पूर्व में बेचने के बावजूद दूसरे व्यक्ति को बेचने का सौदा कर लिया और 19 लाख 70 हजार रुपए हड़प कर लिये। पीडि़त ने पुरानी आबादी पुलिस थाना में ग्रोवर परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार एन ब्लॉक निवासी दीपक गोयल ने अम्बिका इन्कलेव 2 निवासी नरेन्द्र ग्रोवर, उसकी पत्नी नीलम ग्रोवर, पुत्र रिशु ग्रोवर व सौरभ ग्रोवर के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। दीपक गोयल ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने अम्बिका इन्कलेव में स्थित एक मकान का सौदा मेरे साथ 24 लाख रुपए में दिसम्बर 2021 में कर लिया। आरोपियों ने बहाने से मेरे से बिना रजिस्ट्री करवाये ही अलग-अलग तारीख में 19 लाख 70 हजार रुपए ले लिये।

No comments