Breaking News

अन्नदाता को नहीं मिल रहा पर्याप्त सिंचाई पानी



श्रीगंगानगर जिले के काश्तकारों को गंगकैनाल में 2500 क्यूसेक पानी दिलाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना जारी है। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कलक्ट्रेट के समक्ष गंगा सिंह चौक पर गंगनहर बचाओ-किसान बचाओ अनिश्चितकालीन हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत धरना स्थल पर किसानों की महापंचायत हुई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को सिंचाई पानी देने में नाकाम साबित हो रही है। आज किसानों को रोजी-रोटी देने वाली जमीन के लिए सिंचाई पानी नहीं मिल रहा है। सिंचाई पानी के लिए किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है। अधिकारियों को सोचना चाहिए कि किसान अन्न का उत्पादन करेगा तभी जनता को खाने के लिए अन्न मिलेगा। जब किसानों को पानी फसल बिजने और पकाने के लिए सिंचाई पानी नहीं मिलेगा तो अन्न का उत्पादन कैसे होगा।

No comments