गहन नाकाबंदी के बावजूद शहर से दो और बाइक चोरी
श्रीगंगानगर में बसंती चौक के निकट एक जिम के बाहर प्रोपर्टी कारोबारी आशीष गुप्ता पर फायरिंग की घटना के बाद जिले भर में गहन नाकाबंदी की गई थी, इसके बावजूद कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो और बाइक चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमे दर्ज किये हैं।
पुुलिस के अनुसार गांव भागसर निवासी बूंदी खां ने रिपोर्ट दी कि शिव चौक के निकट पीएमजी हॉस्पीटल के बाहर से मेरी बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। इधर बस स्टेंड के निकट संकल्प कोचिंग सेंटर के बाहर से गांव ओडकी निवासी भागीरथ पुत्र मघाराम की बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। पुलिस ने भागीरथ की रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
पुुलिस के अनुसार गांव भागसर निवासी बूंदी खां ने रिपोर्ट दी कि शिव चौक के निकट पीएमजी हॉस्पीटल के बाहर से मेरी बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। इधर बस स्टेंड के निकट संकल्प कोचिंग सेंटर के बाहर से गांव ओडकी निवासी भागीरथ पुत्र मघाराम की बाइक अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया। पुलिस ने भागीरथ की रिपोर्ट पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
No comments