Breaking News

नानी बाई रो मायरा कथा के समापन पर भरा भात





श्रीगंगानगर में श्रेष्ठा सम्पूर्ण भारतीय मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महिला संगठन ने एल ब्लॉक हनुमान मंदिर में आयोजित नानी बाई रो मायरा कथा के समापन कार्यक्रम के दौरान भात भरा।
इस अवसर पर श्री कृष्ण सेवा संस्थान की संस्थापक एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बिन्दू सोनी ने कथा व्यास सत्यकृष्ण महाराज का पगड़ी पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने पदाधिकारियों ने साथ ही नानी बाई के मायरे के लिए भात भरा।

No comments