धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर भी आयोजित होंगे योग कार्यक्रम
राजस्थान के मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशानुसार 11वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून को श्रीगंगानगर जिले में धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रीगंगानगर की समस्त 344 ग्राम पंचायतों के साथ सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए संबंधित विभागाधिकारियों को दायित्व सांपते हुए प्रभारी व सहप्रभारी की नियुक्ति की गई है।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू के अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम हिन्दुमलकोट बीएसएफ ग्राउंड में 21 जून को सुबह 7 बजे कार्यक्रम होगा। इसमें सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ ब्लॉक और ग्राम पंचायत पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू के अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम हिन्दुमलकोट बीएसएफ ग्राउंड में 21 जून को सुबह 7 बजे कार्यक्रम होगा। इसमें सभी विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ ब्लॉक और ग्राम पंचायत पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।
No comments