होटल साहिल में मृत मिली युवती शिलांग की नैना देशमुख
श्रीगंगानगर में रविंद्र पथ पर स्थित होटल साहिल के में गत रविवार रात्रि मृत मिली युवती की पहचान लगभग हो गई है। 28-30 वर्षीय यह युवती मेघालय के शिलांग की रहने वाली नैना देशमुख थी। वह शनिवार की दोपहर को होटल में आई थी। उसने आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड दिया था, वह सुमन का था। हालांकि यह रहस्य बरकरार है कि उसके पास सुमन का आधार कार्ड कहां से आया
बकौल पुलिस सुमन का कहना है कि वह नैना नाम की इस लड़की को नहीं जानती। अगले दिन नैना होटल कमरे में मृत मिली। उसका आधा शरीर जला हुआ था। पुलिस ने चार दिन तक उसकी पहचान के प्रयास किये। उसका नाम तो पता चला लेकिन घर परिवार वालों के बारे में जानकारी नहीं मिली। पुलिस को बस की टिकट भी मिली। टिकट पर भी नाम नैना ही लिखा है टिकट सीकर के पलसाना से श्रीगंगानगर की थी।
बकौल पुलिस सुमन का कहना है कि वह नैना नाम की इस लड़की को नहीं जानती। अगले दिन नैना होटल कमरे में मृत मिली। उसका आधा शरीर जला हुआ था। पुलिस ने चार दिन तक उसकी पहचान के प्रयास किये। उसका नाम तो पता चला लेकिन घर परिवार वालों के बारे में जानकारी नहीं मिली। पुलिस को बस की टिकट भी मिली। टिकट पर भी नाम नैना ही लिखा है टिकट सीकर के पलसाना से श्रीगंगानगर की थी।
No comments