23 किलो अवैध पोस्त सहित दो तस्कर गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने बीते 24 घंटे के दौरान 23 किलो से अधिक मात्रा में अवैध पोस्त सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक घटना में 5 किलो से अधिक अवैध पोस्त फैंककर तस्कर अपनी गाड़ी में फरार हो जाने में कामयाब हो गया।
कोतवाली प्रभारी सीआई पृथ्वीपालसिंह की टीम ने शुक्रवार दोपहर बाइक सवार राजेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 19 किलो 170 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।
उधर, गजसिंहपुर थाना की प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीमती सिरकौर ने चक 25 आरबी के पास गुरुवार देर शाम सुखबीरसिंह को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 4 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला।
इसके अलावा जैतसर थाना क्षेत्र में चक 1-एलसी के पास एक तस्कर 5 किलो 115 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चलती गाड़ी से फेंक कर भाग गया। जानकारी के अनुसार उसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया।
कोतवाली प्रभारी सीआई पृथ्वीपालसिंह की टीम ने शुक्रवार दोपहर बाइक सवार राजेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 19 किलो 170 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।
उधर, गजसिंहपुर थाना की प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीमती सिरकौर ने चक 25 आरबी के पास गुरुवार देर शाम सुखबीरसिंह को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 4 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला।
इसके अलावा जैतसर थाना क्षेत्र में चक 1-एलसी के पास एक तस्कर 5 किलो 115 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चलती गाड़ी से फेंक कर भाग गया। जानकारी के अनुसार उसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया।
No comments