Breaking News

तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर सड़क से उतरकर रेल पटरी पर चढ़ा

श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के पास गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर बेकाबू हो गया और सड़क से उतरकर साथ ही रेलवे ट्रैक पर चढ़ा। इससे रेलवे ट्रैक को क्षति पहुंची। रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। इस कारण श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ रेल सेक्शन पर अनेक रेलगाडिय़ों की रफ्तार को कम करना पडा।
रेलगाडिय़ां शुक्रवार को कुछ देरी से चली। इस बीच मौके पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भी पहुंच गई। श्रीगंगानगर में आरपीएफ थाना के प्रभारी डूंगरराम ने बताया कि ट्रक ट्रेलर के चालक पर लापरवाही तथा रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया जा रहा है।

No comments