तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर सड़क से उतरकर रेल पटरी पर चढ़ा
श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर के पास गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर बेकाबू हो गया और सड़क से उतरकर साथ ही रेलवे ट्रैक पर चढ़ा। इससे रेलवे ट्रैक को क्षति पहुंची। रेलवे के तकनीकी कर्मचारियों ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। इस कारण श्रीगंगानगर- सूरतगढ़ रेल सेक्शन पर अनेक रेलगाडिय़ों की रफ्तार को कम करना पडा।
रेलगाडिय़ां शुक्रवार को कुछ देरी से चली। इस बीच मौके पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भी पहुंच गई। श्रीगंगानगर में आरपीएफ थाना के प्रभारी डूंगरराम ने बताया कि ट्रक ट्रेलर के चालक पर लापरवाही तथा रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया जा रहा है।
रेलगाडिय़ां शुक्रवार को कुछ देरी से चली। इस बीच मौके पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स भी पहुंच गई। श्रीगंगानगर में आरपीएफ थाना के प्रभारी डूंगरराम ने बताया कि ट्रक ट्रेलर के चालक पर लापरवाही तथा रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया जा रहा है।
No comments