Breaking News

नकली खाद-बीज पर कार्रवाई के लिए सीएम को भेजा ज्ञापन

हनुमानगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर नकली खाद और बीज के कारोबार पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हनुमानगढ़ जिले में नकली खाद-बीज का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही है।
ज्ञापन में जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने बताया कि इफको कम्पनी नकली खाद-बीज का वितरण कर रही है। इससे किसानों को फसलों में भारी नुकसान हो रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि रावतसर क्षेत्र में भी नकली खाद और बीज पकड़े गए थे जिनमें अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

No comments