हाईवे पर ट्रक से टकराई सवारियों से भरी बस,55 जायरी घायल
अजमेर-उदयपुर हाईवे पर मंगलवार देर रात एक बड़ा सडक़ हादसा हुआ। लालपुरा के पास गुजरात से अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह से लौट रही वीडियो कोच बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में 55 यात्री घायल हो गए। घटना रात करीब 1 बजे की है। ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। पीछे से आ रही बस नियंत्रण खो बैठी और ट्रक से टकरा गई। टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में 25 लोगों को गंभीर हालत में राजकीय अमृतकौर अस्पताल, ब्यावर में भर्ती कराया गया। बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
No comments