Breaking News

भाजपा नगर मण्डल ने एडीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापन

भाजपा नगर मण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन ने मंगलवार को नगर परिषद् प्रशासक और अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीणा को शहर की विभिन्न मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष प्रकाश तंवर के नेतृत्व में दिया गया, जिसमें उन्होंने शहर के विभिन्न वार्डों में हो रही समस्याएं दूर करने की मांग की। ज्ञापन में प्रमुख रूप से तीन प्रमुख समस्याओं का जिक्र किया गया है।
ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में सीवरेज का काम चलने पर इन पाइप लाइनों को जगह-जगह से तोड़ दिया गया। साथ ही, इन वार्डों में नालियां भी काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं। नगर मण्डल ने नगर परिषद् से इन आवारा पशुओं को पकड़ कर गोशाला भेजने की मांग भी की है।

No comments