Breaking News

कोहला औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि अधिग्रहण निरस्त करने की मांग

किसान संघर्ष समिति ने 16 वर्ष से विवादित हनुमानगढ़ के चक 14 एसएसडब्ल्यू में प्रस्तावित कोहला औद्योगिक क्षेत्र के लिए कृषि भूमि अधिग्रहण को निरस्त करने की मांग की है।
समिति के महेन्द्र बिजारणियां ने बताया कि 2009 में कोहला औद्योगिक क्षेत्र के लिए चक 14 एसएसडब्ल्यू में 109.86 हैक्टेयर कृषि भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई थी और 5 जुलाई 2012 को अंतिम अवार्ड जारी किया गया था। इस भूमि के बदले किसानों को 2.61 लाख रुपए प्रति बीघा की अवार्ड राशि दी गई, जो कि अन्यत्र भूमि के मुकाबले बहुत कम थी। किसान संघर्ष समिति ने इस भूमि अधिग्रहण निरस्त करने और किसानों को उनके हक का मुआवजा देने की मांग की गई।

No comments