Home
/
अस्पताल सुविधाएं
/
एमसीएच विंग
/
जिला अस्पताल
/
मरीजों की राहत
/
लिफ्ट शुरू
/
जिला अस्पताल में मरीजों को बड़ी राहत: एमसीएच विंग की लिफ्ट शुरू
जिला अस्पताल में मरीजों को बड़ी राहत: एमसीएच विंग की लिफ्ट शुरू
हनुमानगढ़ जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग में बंद पड़ी लिफ्ट को ठीक कर आमजन के लिए शुरू कर दिया गया है। इससे मरीजों को दूसरी और तीसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू, एमएनसीयू, एचडीयू और शिशु रोग विभाग तक पहुंचने में सुविधा होगी। यह कार्य जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद आरएमआरएस बैठक में उठाए गए मुद्दे के तहत पूरा हुआ। साथ ही अस्पताल के मेडिसिन और सर्जिकल वार्डों में एयर डक्टिंग आधारित वातानुकूलन प्रणाली शुरू की गई है, जिससे करीब 120 मरीजों को गर्मी से राहत मिलेगी। मंगलवार को इन सुविधाओं का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकरलाल सोनी सहित चिकित्सा व नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति में किया गया।
जिला अस्पताल में मरीजों को बड़ी राहत: एमसीएच विंग की लिफ्ट शुरू
Reviewed by
on
11:20 AM
Rating: 5

No comments