Breaking News

दूसरे दिन मंदिर शिखर पर लाभार्थी परिवार ने चढ़ाई ध्वजा

जालोर में माली समाज ठाकुर के मंदिर का 32वां दो दिवसीय वार्षिक उत्सव पांच पट्टी सेवा संस्थान के द्वारा अध्यक्ष भोमाराम सुन्देशा की अध्यक्षता में मनाया जा रहा हैं। सोमवार को सुबह मंदिर शिखर पर लाभार्थी परिवार के द्वारा अमर ध्वजा चढ़ाई। इससे पूर्व रात को एक शाम ठाकुरजी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। पांच पट्टी सेवा संस्थान के मंत्री तेजाराम सोलंकी ने बताया कि सोमवार सुबह ठाकुरजी मंदिर के शिखर पर सुबह करीब 8 बजे लाभार्थी परिवार जालोर के दुदावा निवासी मोड़ाराम पुत्र सवाराम माली परिवार ने मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई।

No comments