Breaking News

गुरुग्राम के दवा कारोबारी पर दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा

गुरुग्राम के दवा कारोबारी सहित उसके परिवार के 17 लोगों के खिलाफ मेरठ में दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मेरठ के परिवार ने अपनी बेटी की शादी दवा कारोबारी से की थी। 8 करोड़ रुपए की शादी हुई थी। इतनी महंगी शादी के बाद भी दवा कारोबारी उसका परिवार बहू को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। 5 करोड़ रुपए नकद और ज्वैलरी की मांग कर रहे थे। इसके चलते उसे उत्पीडऩ किया जा रहा था। इसके बाद पीडि़ता के परिवार ने दवा कारोबारी सहित उसके परिवार पर मुकदमा कराया है।

No comments