गुरुग्राम के दवा कारोबारी पर दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा
गुरुग्राम के दवा कारोबारी सहित उसके परिवार के 17 लोगों के खिलाफ मेरठ में दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मेरठ के परिवार ने अपनी बेटी की शादी दवा कारोबारी से की थी। 8 करोड़ रुपए की शादी हुई थी। इतनी महंगी शादी के बाद भी दवा कारोबारी उसका परिवार बहू को दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। 5 करोड़ रुपए नकद और ज्वैलरी की मांग कर रहे थे। इसके चलते उसे उत्पीडऩ किया जा रहा था। इसके बाद पीडि़ता के परिवार ने दवा कारोबारी सहित उसके परिवार पर मुकदमा कराया है।
No comments