साइकिल रैली से जन-जन को स्वस्थ जीवनशैली का संदेश
विश्व हाइपरटेंशन जागरुकता माह के तहत झुंझुनूं में स्वास्थ्य विभाग ने साइकिल रैली का आयोजन किया। रैली का उद्देश्य आमजन को उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। यह रैली स्वर्ण जयंती स्टेडियम से शुरू हुई, जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. छोटेलाल गुर्जर, उपखंड अधिकारी (एसडीएम) हवाई सिंह यादव और पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरुकता रैली में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
No comments