Breaking News

रींगस से रोहतक तक रद्द रहेगी मदार जंक्शन-रोहतक स्पेशल ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर रेवाड़ी-काठूवास दोहरीकरण प्रोजेक्ट के चलते कुंड से काठूवास तक टेक्निकल वर्क के चलते यातायात बाधित है। इनमें गाड़ी संख्या 09639, मदार जंक्शन से रोहतक को चलने वाली स्पेशल ट्रेन आज 9 जून को मदार जंक्शन से रवाना होने के बाद रींगस स्टेशन तक संचालित होगी। रींगस से रोहतक तक यह ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 09640, रोहतक-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन आज 9 जून रैक की कमी के चलते रद्द रहेगी।

No comments