Breaking News

बाड़मेर से पाली लौटे 10 डॉक्टर,ऑपरेशन सिंदूर के बाद गए थे

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच गत दिनों हुए तनाव की स्थिति के दौरान पाली से 10 डॉक्टर्स की टीम को ड्यूटी के लिए बाड़मेर भेजा गया था। जो अब वापस पाली लौट आए हैं। मेडिकल कॉलेज पाली में कार्यरत डॉ.सुखदेव चौधरी, डॉ.मनीष सिंह चौहान, डॉ.अंकित व्यास, डॉ परीक्षित सिंह चंदावत, डॉ.सौरभ गौड़, डॉ.दिनेश सोलंकी, डॉ. भरत सेजू, डॉ.विकास और डॉ. उम्मेद पोटालिया को बाड़मेर भेजा गया।

No comments