Breaking News

खाद्य सामग्री के आठ सैम्पल संग्रहित कर जांच के लिए भिजवाए

राज्य सरकार की ओर से  चलाए जा रहे 'निरामय राजस्थानÓ की निरंतरता के चलते 7 जून को आयोजित विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस से पूर्व चलाए जा रहे 'विशेष साप्ताहिक नमूनीकरण/निरीक्षण अभियानÓ के तहत हनुमानगढ़ जिले में निरीक्षण एवं जनजागरुकता अभियान निरंतर जारी है।
गुरुवार को खाद्य सुरक्षा दल द्वारा खाद्य साम्रगी के आठ सैम्पल संग्रहित किए गए। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि राज्य में संचालित 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वारÓ अभियान के तहत आमजन को सुरक्षित एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में सैंपल लिए गए।

No comments