खाद-बीज के साथ अन्य प्रोडक्ट बेचने पर होगी कार्रवाई
हनुमानगढ़ में खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ खेतों में बीटी कपास व अन्य खरीफ फसलों की बुवाई और पहली सिंचाई का दौर जारी है। इसी बीच, किसानों द्वारा खाद, बीज और कीटनाशकों की खरीद को लेकर आ रही शिकायतों पर कृषि विभाग ने सख्त रुख अपनाया है।
संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. प्रमोद कुमार द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी कृषि आदान विक्रेता द्वारा किसानों पर यूरिया व डीएपी के साथ अन्य उत्पाद खरीदने का दबाव नहीं बनाया जाए। यदि ऐसी टेगिंग की शिकायत मिलती है तो दोषी विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी।
संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. प्रमोद कुमार द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी कृषि आदान विक्रेता द्वारा किसानों पर यूरिया व डीएपी के साथ अन्य उत्पाद खरीदने का दबाव नहीं बनाया जाए। यदि ऐसी टेगिंग की शिकायत मिलती है तो दोषी विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments