Breaking News

ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए 70 दिन वियतनाम में फंसा रहा युवक, वापस आकर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

होलीडे वीजा से ऑस्ट्रेलिया जाने वाला एक युवक 70 दिन तक वियतनाम में फंसा रहा। इमीग्रेशन एजेंटों ने वायदे के मुताबिक उसे ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा। किसी तरह वापस भारत आए युवक ने इमीग्रेशन एजेंटों पर लगभग 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक श्रीगंगानगर तहसील क्षेत्र के गांव कोठा निवासी लवप्रीतसिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर कोढिया पुली के पास रहने वाले तरणवीर सिंह रंधावा, ने पंथ ओवरसीज इमीग्रेशन एजेंसी के संचालक अमनवीर सिंह उर्फ अमित और गुरप्रीत कौर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments