Breaking News

हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी में भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में सुरक्षा गार्ड और विद्यार्थियों के बीच हुए झगड़े व लाठीचार्ज के बाद चल रहे धरने पर 10 विद्यार्थियों और एक किसान ने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है। क्रमिक भूख हड़ताल पर हर रोज नए विद्यार्थी बैठेंगे। धरने पर नारनौंद से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ को कमेटी ने भूख हड़ताल पर बैठने से मना कर दिया।
विद्यार्थियों ने मानवाधिकार आयोग को पूरे मामले से अवगत करवाते हुए शिकायत भेजी है। दूसरी तरफ से वीरवार को धरने पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला, राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां और पूर्व विधायक राव दान सिंह आदि नेता पहुंचे। 

No comments