इंस्टाग्राम पर इन्वेस्ट करने का भेजा लिंक:झांसे में लेकर मार्बल कारीगर के साथ ढाई लाख की ठगी
जोधपुर के सदर बाजार थाने में एक व्यक्ति ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर मामला दर्ज करवाया। आरोप है कि शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने को लेकर उसे एक इंस्टाग्राम पर मैसेज मिला था। जिसके जरिए संपर्क हुआ और उसके बाद उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। बाद में उसे एक प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करवाया गया और उससे समय-समय पर पैसे इन्वेस्ट करवाए गए बाद में पैसे मांगने पर मना कर दिया गया। इसको लेकर पीडि़त व्यक्ति की ओर से सदर बाजार थाने में रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
No comments