Breaking News

हनुमानगढ़ में 600 बोरी जौ लेकर ट्रक गायब

हनुमानगढ़ जंक्शन में एक फर्म का 600 बोरी जौ लेकर एक ट्रक गायब हो गया है। ट्रक के चालक और ट्रक की बुकिंग करने वाली ट्रांसफर कंपनी के संचालक के विरुद्ध अमानत में खयानत के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हनुमानगढ़ टाउन पुलिस के अनुसार विकास बिश्नोई द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर ट्रक मालिक विनोद, चालक मांगीलाल और ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। विकास बिश्नोई की हनुमानगढ़ की धानमंडी में गुरुजंभेश्वर इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है। इस फर्म से 27 मई को पवन ट्रेडिंग कंपनी के लिए 600 बोरी जौ खरीदा था।

No comments