हनुमानगढ़ केंद्रीय जेल में निषिद्ध सामग्री का पैकेट फेंकते हुए दो युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जंक्शन में सेंट्रल जेल में दीवार के ऊपर से निश्चित सामग्री फैंकते हुए दो युवकों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। दीवार के ऊपर से जेल में सामग्री फेंकने वालों पर जेल स्टाफ द्वारा कड़ी नजर रखी जाती है। इसी के चलते मंगलवार शाम दोनों युवक पकड़े गए।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों में तेजपाल उर्फ रमन और रविंद्रसिंह है। यह दोनों पैकेट में बीडी का बंडल, गणेश छाप जर्दा और चूने की ट्यूब आदि जेल में फेंक रहे थे।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों में तेजपाल उर्फ रमन और रविंद्रसिंह है। यह दोनों पैकेट में बीडी का बंडल, गणेश छाप जर्दा और चूने की ट्यूब आदि जेल में फेंक रहे थे।
No comments