Breaking News

होटल मालिक हत्याकांड के दोनों मुख्य शूटर गिरफ्तार

हनुमानगढ़ जिले के भादरा शहर में हिसार बाईपास पर स्थित अजय होटल के मालिक रमेश उर्फ सुरेश बिजारणिया की 30 मई की शाम को अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या करने के दो मुख्य आरोपी शार्प शूटर पकड़े गए हैं। पुलिस की एक टीम ने इनको हरियाणा के रोहतक और भट्टू के बीच काबू किया। यह आरोपी एक और हत्या करके नेपाल भाग जाने की फिराक में थे।
हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि रमेश उर्फ सुरेश बिजारणिया की हत्या करने के आरोप में कपिल बागड़ी और उसके साथी सुशील उर्फ फौजी मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। हत्याकांड में इन मुख्य आरोपियों की मदद करने के आरोप में दो युवक राजेश उर्फ कंचन तथा हर्षवर्धन नेगी को पुलिस ने पूर्व में ही पकड़ लिया था।

No comments