Breaking News

हनुमानगढ़ में मानस नशा मुक्त टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न

हनुमानगढ़ में मानस नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत शनिवार को राजीव गांधी स्टेडियम में 45.55 लाख रुपए की लागत से बने आधुनिक टेनिस कोर्ट का शुभारंभ जिला कलेक्टर काना राम ने किया। मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि से बने इस कोर्ट पर मानस खेलों की आठवीं जिला स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें 45 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित हुई, जिसमें विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कार और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी ने नशामुक्ति के लिए खेलों को माध्यम बनाने की सराहना की।

No comments