श्रीगंगानगर के 45 मुएथाई खिलाड़ी यूएमएआई नेशनल चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम
श्रीगंगानगर के 45 मुएथाई खिलाड़ी 9 से 14 जून तक रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित यूएमएआई नेशनल चैंपियनशिप-2025 में हिस्सा लेंगे।
राजस्थान मुएथाई एसोसिएशन के सीईओ और श्रीगंगानगर मुएथाई एसोसिएशन के महासचिव साहिल कारगवाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को बहरीन में होने वाले एशियन यूथ गेम्स और अबू धाबी में होने वाली आईएफएमए यूथ वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए चुना जाएगा।
प्रतियोगिता से पूर्व कालियां रोड स्थित दी नोबल स्कॉलर एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खिलाडिय़ों को टी-शर्ट भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
राजस्थान मुएथाई एसोसिएशन के सीईओ और श्रीगंगानगर मुएथाई एसोसिएशन के महासचिव साहिल कारगवाल ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को बहरीन में होने वाले एशियन यूथ गेम्स और अबू धाबी में होने वाली आईएफएमए यूथ वल्र्ड चैंपियनशिप के लिए चुना जाएगा।
प्रतियोगिता से पूर्व कालियां रोड स्थित दी नोबल स्कॉलर एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें खिलाडिय़ों को टी-शर्ट भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
No comments