Breaking News

गुजरात रथ यात्रा: 27 जून को 15 लाख लोग जुटेंगे, एआई मैनेज करेगी भीड़

गुजरात पुलिस 27 जून को अहमदाबाद में निकाली जाने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए भीड़ को मैनेज करेगी। असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर भरत पटेल ने बताया कि बेंगलुरु में हुई भगदड़ से सबक लेते हुए अतिरिक्त सतर्कता की जा रही है। पुलिस के अनुसार, 27 जून को होने वाले भव्य कार्यक्रम में 14 से 15 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। एआई सॉफ्टवेयर लाइव सीसीटीवी फीड से कनेक्ट होगा। ताकि यह अनुमान लगाया जा सके कि उस विशेष स्थान पर कितने लोग मौजूद हैं। ज्यादा संख्या होने पर पहले ही बैरेकेडिंग के जरिए भीड़ को रोका जा सकेगा।

No comments