Breaking News

लिक्विड ऑक्सीजन लीक होने से फिर टला एक्सिओम-4 मिशन

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए लॉन्च होने वाला एक्सिओम-4 मिशन चौथी बार टाल दिया गया है। आज इसे भारतीय समय अनुसार शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाना था। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) ने बताया कि फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट की लॉन्चिंग पहले बुधवार सुबह लॉन्च व्हीकल के बूस्टर स्टेज की परफॉर्मेंस चेक की गई। इस दौरान लॉन्च पैड पर 7 सैकंड का हॉट टेस्ट किया गया। तभी प्रोपल्शन बे में एलओएक्स लीकेज (ऑक्सीजन लीक) का पता चला, जिसके बाद मिशन को स्थगित कर दिया गया। नई तारीख का ऐलान जल्द होगा।

No comments