Breaking News

लोक परिवहन निगम की तेज रफ्तार बसों पर लगाम लगाने की मांग

हनुमानगढ़ जिले में लोक परिवहन निगम की बसों के तेज रफ्तार संचालन और लापरवाही भरे व्यवहार को लेकर राष्ट्रीय युवक परिषद ने चिंता जताई है। इसी संदर्भ में परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में परिषद ने मांग की कि लोक परिवहन निगम की बसों की गति पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए और चालकों के लाइसेंस तथा बसों की फिटनेस की गहन जांच कराई जाए। परिषद के अनुसार, हनुमानगढ़ जिले के कई इलाकों से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि लोक परिवहन निगम की बसें अत्यधिक तेज गति से सडक़ों पर दौड़ती हैं, जिससे सडक़ सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा है।

No comments