Breaking News

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का चाइना टूर विवादों में

जासूसी के आरोप में पकड़ी हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को दोबारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसने मंगलवार को जमानत याचिका दायर की है, जिस पर आज हिसार कोर्ट में सुनवाई होगी। इस बीच ज्योति का चाइना टूर विवादों में आ गया है। चाइना के लोगों खासकर सोशल मीडिया ब्लॉगरों ने ज्योति को निशाने पर लिया है। ज्योति करीब 1 साल पहले चीन गई थी। इस दौरान ज्योति ने शंघाई शहर में घूमकर वीडियो शूट किए थे और अपने चैनल ट्रैवल विद जो पर अपलोड किए थे।  इसके अलावा ज्योति ने बिना शुल्क दिए सडक़ किनारे साइकिल उठाकर ड्राइव की थी।

No comments