Breaking News

गोविंद गुरु जनजातीय विवि: 29 विषयों के लिए 113 अतिथि व्याख्याता मिलेंगे

बांसवाड़ा का गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय का शिक्षा सत्र 2025-26 एक बार फिर अतिथि व्याख्याताओं (विद्या संबल योजना) के भरोसे रहेगा। विवि ने 29 विषयों के लिए 113 अतिथि व्याख्याताओं से आवेदन मांगे हैं,जिन्हें 'मौसमी रोजगारÓ मिलेगा। आवेदन की अवधि 16 जून से 7 जुलाई तक तय की गई है। विवि ने नवाचार करते हुए पहली बार विद्या संबल योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस किया है। कुलसचिव डॉ अभिषेक गोयल ने बताया कि राज्य में सभी शिक्षण संस्थाओं में विषय अध्यापन बाधित नहीं हो, इसके लिए विद्या संबल योजना लागू की है। 

No comments