Breaking News

राहुल गांधी को 6 अगस्त को झारखंड हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश

झारखंड उच्च न्यायालय ने सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के सिलसिले में छह अगस्त को चाईबासा में सांसद-विधायक अदालत के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दो जून को विशेष अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था, जिसमें उन्हें 26 जून को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया था। गांधी के अधिवक्ता ने 26 जून की जगह छह अगस्त की तारीख मांगी। अदालत ने यह अनुरोध स्वीकार कर लिया।

No comments