सालासर जा रहा परिवार बोलेरो जीप सहित नहर में गिरने का मामला- नहर से मामा-भांजे का शव भी बरामद
हनुमानगढ़ जंक्शन के सुरेशिया इलाके से सालासर बालाजी के लिए रवाना हुए परिवार के लोगों से लदी बोलेरो जीप लखूवाली के निकट नहर में गिरने की घटना में पुलिस ने बुधवार सुबह मामा-भांजे का शव भी बरामद कर लिया। इस घटना में भाई-बहन सहित तीन जनों को जिंदा बचा लिया गया था, जबकि भाई-बहन की मां की मौत हो गई थी।
लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी जसवंत भाखर ने बताया कि वार्ड नम्बर 53 सुरेशिया निवासी गुरदर्शन सिंह रामगढिय़ा व इसके भांजे मनप्रीत सिंह का शव बुधवार सुबह बरामद हो गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। गुरदर्शन सिंह की पत्नी कमजीत कौर की भी घटना में मौत हो गई थी, जबकि उनके बेटा जसप्रीत सिंह, बेटी रमनदीप कौर व भांजे लखवीर सिंह को जिंदा बचा लिया गया था। यह सभी लोग सुरेशिया से बोलेरो जीप में सवार होकर सालासर के लिए रवाना हुए थे। लखूवाली के निकट बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर नहर में गर गई थी।
लखूवाली पुलिस चौकी प्रभारी जसवंत भाखर ने बताया कि वार्ड नम्बर 53 सुरेशिया निवासी गुरदर्शन सिंह रामगढिय़ा व इसके भांजे मनप्रीत सिंह का शव बुधवार सुबह बरामद हो गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिये गये। गुरदर्शन सिंह की पत्नी कमजीत कौर की भी घटना में मौत हो गई थी, जबकि उनके बेटा जसप्रीत सिंह, बेटी रमनदीप कौर व भांजे लखवीर सिंह को जिंदा बचा लिया गया था। यह सभी लोग सुरेशिया से बोलेरो जीप में सवार होकर सालासर के लिए रवाना हुए थे। लखूवाली के निकट बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर नहर में गर गई थी।
No comments