एसडीएम ने सरदारपुरा बीका में लगाई रात्रि चौपाल
रायसिंहनगर में उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत सरदारपुरा बीका में रात्रि चौपाल लगाई गई। इसमें जनसुनवाई का आयोजन भी किया गया।ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 12 शिकायतें दर्ज करवाईं। इनमें जलदाय विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, पीडब्ल्यूडी व पंचायत समिति से जुड़ी समस्याएं उठाईं।
जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी चौधरी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सात दिवस के भीतर सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी चौधरी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सात दिवस के भीतर सुनिश्चित किया जाए।
No comments