Breaking News

आम, लीची, जामुन व टमाटर के दाम महंगे



श्रीगंगानगर में इन दिनों प्री-मानसून बरसात के चलते मण्डी में टमाटर की आवक कम होने से बढिया क्वालिटी के टमाटर के दाम लगभग दोगुना हो गए हैं। साथ ही आम के दाम फिर से बढ गए हैं। लीची और जामुन भी महंगे भाव में बिक रही है।
धीरे-धीरे बहुत से निम्न मध्यम वर्गीय आम उपभाआम व टमाटर सहित लीची व जामुन की मांग हो गई है।
नई सब्जी मण्डी की फर्म बतरा वैजिटेबल के संचालक गौरव बतरा ने बताया कि बोली पर आज टमाटर 35 से 40 रुपये प्रति किलो बिका। जबकि बढिया क्वालिटी टमाटर का खुदरा भाव 50 रुपये रहा। वहीं आज सफेदा आम बोली पर 55-70 रुपये, दशहरा आम 40-45 रुपये प्रति किलो बिका।

No comments