Breaking News

कॉलोनाइजर पर फायरिंग करने वाले अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर



श्रीगंगानगर में बसंती चौक के निकट एक जिम से बाहर निकलते वक्त कॉलोनाइजर आशीष गुप्ता पर फायरिंग करने वाले दोनों युवक अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस शूटरों की तलाश में पड़ौसी राज्य पंजाब व हरियाणा में कैम्प किये हुए है। हमलावर करवाने वालों ने खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर हमले की जिम्मेदारी ली है। ऐसे में पुलिस गैंग से ताल्लुकात रखने वाले संदिग्ध युवकों की तलाश में है। घटना के तुरंत बाद ही पुलिस को शूटर के सीसीटीवी फुटेज मिलने और इनकी बाइक लावारिस मिलने के बाद पुलिस तुरंत ही हमलावरों के फरार होने का रूट का पता लगाने में कामयाब रही।
पुलिस को आशंका है कि वारदात करने के बाद दोनों युवक पहले बाइक से पंजाब सीमा तक गये और फिर किसी अन्य वाहन में सवार होकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस की कई टीमें हमलावरों की तलाश में लगी हुई है।

No comments