Breaking News

धानमण्डी बन्द रखी, व्यापारी पुलिस अधीक्षक से मिले



श्रीगंगानगर में कॉलोनाईजर एवं व्यापारी आशीष गुप्ता पर हुए हमले के विरोध में व्यापारियों ने आज धानमण्डी बन्द रखी। इस दौरान मण्डी में कृषि जिन्सों की बोली नहीं हुई। सभी व्यापारी, मजदूर बन्द में शामिल रहे। इस दौरान आज सुबह दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन हाल में अध्यक्ष भूपेन्द्रपाल आहुजा की अध्यक्षता में व्यापरियों की बैठक हुई। इसके बाद मण्डी के व्यापारी जिला पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें ज्ञापन दिया। व्यापारियों ने फायरिंग करने वाले आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

No comments