नशे के आदी युवक की जमीन व सवा लाख रुपए की नगदी हड़पने का आरोप
सादुलशहर के गांव मन्नीवाली में रहने वाले एक युवक की जमीन व सवा लाख रुपए की नगदी हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक की बहन ने तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय कविता जाट ने रिपोर्ट दी कि मेरे नामा से चक 38 पीटीपी में सांझा कृषि भूमि है। करीब पांच माह पूर्व वकील ङ्क्षसह निवासी अमरगढ़, अजब सिंह राजपूत निवासी वार्ड नम्बर 1 सादुलशहर व राहुल सांसी नविासी वार्ड नम्बर 18 सादुलशहर ने मेरे भाई अनिल कुमार को बहला फुसला कर उसके हिस्से की जमीन अपने नाम करवा ली। अजब सिंह जमीन का खरीददार बन गया, जबकि राहुल सांसी व वकील सिंह गवाह बन गये। मेरा भाई अनिल नशा करता था।
पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय कविता जाट ने रिपोर्ट दी कि मेरे नामा से चक 38 पीटीपी में सांझा कृषि भूमि है। करीब पांच माह पूर्व वकील ङ्क्षसह निवासी अमरगढ़, अजब सिंह राजपूत निवासी वार्ड नम्बर 1 सादुलशहर व राहुल सांसी नविासी वार्ड नम्बर 18 सादुलशहर ने मेरे भाई अनिल कुमार को बहला फुसला कर उसके हिस्से की जमीन अपने नाम करवा ली। अजब सिंह जमीन का खरीददार बन गया, जबकि राहुल सांसी व वकील सिंह गवाह बन गये। मेरा भाई अनिल नशा करता था।
No comments