Breaking News

संभागीय आयुक्त ने जल संरक्षण-जल संग्रहण का संकल्प दिलाया

श्रीगंगानगर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान के अंतर्गत सोमवार को बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपूर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण और श्रमदान किया।  इसके पश्चात वंदे गंगा, जल संरक्षण-जन अभियान के तहत उपस्थितजनों को जल संरक्षण एवं जल संग्रहण का संकल्प भी दिलाया।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में संभागीय आयुक्त द्वारा सोमवार सुबह गड्ढा खोदकर पौधारोपण किया गया। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू सहित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण किया गया। इसके बाद अधिकारियों द्वारा राजकीय महाविद्यालय में श्रमदान किया गया।

No comments