पुलिस का पोस्त तस्करों के खिलाफ अभियान, 10 जने गिरफ्तार
श्रीगंगानगर जिला पुलिस ने रविवार को डोडा पोस्त तस्करों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया। इस दौरान जिले भर से अलग-अलग स्थानों से 10 जनों को पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज करवाये गये हैं।
घमूड़वाली पुलिस के कार्यवाहक प्रभारी बेगराज ने फरसेवाला से सावंतसर मार्ग पर गांव फरसेवाला निवासी नौरंगलाल पुत्र श्योलाल को 850 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। मुकलावा पुलिस थाना प्रभारी सम्पतराम ने 20 पीएस पुलिया के निकट 9 पीएस निवासी करण बिश्रोई को काबू करके उसके कब्जा से 350 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। सादुलशहर पुलिस ने एसडीएस पुलिया के निकट से गांव पतली निवासी राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया।
घमूड़वाली पुलिस के कार्यवाहक प्रभारी बेगराज ने फरसेवाला से सावंतसर मार्ग पर गांव फरसेवाला निवासी नौरंगलाल पुत्र श्योलाल को 850 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार कर लिया। मुकलावा पुलिस थाना प्रभारी सम्पतराम ने 20 पीएस पुलिया के निकट 9 पीएस निवासी करण बिश्रोई को काबू करके उसके कब्जा से 350 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। सादुलशहर पुलिस ने एसडीएस पुलिया के निकट से गांव पतली निवासी राजेन्द्र कुमार को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया।
No comments