साइकिल चला रहे बालक का अपहरण
श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव ठुकराना में साइकिल चला रहे एक 12 वर्षीय बालक का अपहरण करके एक घर में बंधक बना कर मारपीट करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने बालक के दादा की रिपोर्ट पर मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार कालूराम स्वामी ने रिपोर्ट दी कि मेरा पोता 12 वर्षीय योगेश गांव में साइकिल चल रहा था। इसी दौरान गांव के मनोज स्वामी ने मेरे पोते की साइकिल गिरा दी। योगेश का अपहरण करके अपने घर ले गया। यहां मनोज स्वामी व उसकी मां शारदा पत्नी राजूराम स्वामी ने योगेश को एक घंटे तक बंधक बना कर मारपीट की। योगेश रोता हुआ घर में पहुंचा और घटना की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार कालूराम स्वामी ने रिपोर्ट दी कि मेरा पोता 12 वर्षीय योगेश गांव में साइकिल चल रहा था। इसी दौरान गांव के मनोज स्वामी ने मेरे पोते की साइकिल गिरा दी। योगेश का अपहरण करके अपने घर ले गया। यहां मनोज स्वामी व उसकी मां शारदा पत्नी राजूराम स्वामी ने योगेश को एक घंटे तक बंधक बना कर मारपीट की। योगेश रोता हुआ घर में पहुंचा और घटना की जानकारी दी।
No comments