Breaking News

साइकिल चला रहे बालक का अपहरण

श्रीगंगानगर जिले के राजियासर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव ठुकराना में साइकिल चला रहे एक 12 वर्षीय बालक का अपहरण करके एक घर में बंधक बना कर मारपीट करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने बालक के दादा की रिपोर्ट पर मां-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
पुलिस के अनुसार कालूराम स्वामी ने रिपोर्ट दी कि मेरा पोता 12 वर्षीय योगेश गांव में साइकिल चल रहा था। इसी दौरान गांव के मनोज स्वामी ने मेरे पोते की साइकिल गिरा दी। योगेश का अपहरण करके अपने घर ले गया। यहां मनोज स्वामी व उसकी मां शारदा पत्नी राजूराम स्वामी ने योगेश को एक घंटे तक बंधक बना कर मारपीट की।  योगेश रोता हुआ घर में पहुंचा और घटना की जानकारी दी।

No comments