Breaking News

एक बकरा, 11 भेड़े चोरी

श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ सदर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव संगीता में एक बाड़े में बंद 11 भेड़े व एक बकरा चोरी हो गई। अज्ञात चोर चौपहिया वाहन व तलवार लेकर आये थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार रेवड़ पालक श्योचंद मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि मेरे पास 25 भेड़ बकरियां व जैसाराम पुत्र सोहनलाल के  पास 60 भेड़ बकरियां हैं। हमने रेवड़ को बाड़े में बंद किया था। अगले दिन सुबह रेवड़ संभाला, तो मेरे रेवड़ से एक बकरा व जैसाराम के रेवड़ से 7 भेड़े कम थी। अज्ञात व्यक्ति भेड़े व बकरा चोरी करके ले गया। मौके पर एक बाइक व टाटा मैजिक टैम्पू के टायरों के निशान मिले हैं। मौके पर एक तलवार भी पड़ी थी। इससे आशंका है कि अज्ञात व्यक्ति हथियार लेकर रेवड़ चोरी करने आये थे। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। 

No comments