Breaking News

1.5 करोड़ रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार पति-पत्नी तीन दिन के रिमांड पर

श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी मिनी मायापुरी में स्थित एक होटल से डेढ़ करोड़ रुपए की स्मैक सहित गिरफ्तार पति-पत्नी को अदालत में पेश करके तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
पुरानी आबादी पुलिस ने होटल शिवम में दबिश देकर 9 एचएच ढींगावाली जाटान निवासी प्रदीप सिंह उर्फ दीपू और उसकी पत्नी सिमरन को 255 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इनके खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच सदर पुलिस थाना प्रभारी सुभाष ढिल को सौंपी गई थी। जांच अधिकारी ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश करके तीन दिन का रिमांड मिला है। रिमांड के दौरान हेरोइन की सप्लाई देने वाले व सप्लाई लेने वालों के बारे में पूछताछ की जायेगी। बरामद हेरोइन की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में डेढ़ करोड़ पर रुपए आंकी गई है।

No comments