सृजन सेवा संस्थान ने शकुंतला सदन में मनाया फादर्स-डे
श्रीगंगानगर में साहित्यिक संस्था सृजन सेवा संस्थान ने रविवार रात को ख्यालीवाला स्थित राजकीय वृद्धाश्रम शकुंतला सदन में रह रहे निराक्षित बुजुर्गों के साथ फादर्स-डे मनाया। संस्थान ने सभी बुजुर्गों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की।
आश्रम में 25 बुजुर्गों के रहने एवं आवास के साथ भोजन इत्यादि की व्यवस्था है। सृजन परिवार ने सभी बुजुर्गों के लिए 26 छोटे तोलिए व फल भी भेंट किए।
आश्रम में 25 बुजुर्गों के रहने एवं आवास के साथ भोजन इत्यादि की व्यवस्था है। सृजन परिवार ने सभी बुजुर्गों के लिए 26 छोटे तोलिए व फल भी भेंट किए।
No comments