राजस्थान में 51 हजार उपभोक्ताओं के डबल राशन कार्ड, रसद विभाग अलर्ट
राजस्थान में 51 हजार से अधिक उपभोक्ता दो जगह राशन कार्ड में नाम लिखवाकर दोहरा राशन उठा रहे है। पिछले दिनों जांच में दोहरे नाम पकड़ में आने के बाद ऐसे उपभोक्ताओं पर रसद विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच में सामने आया कि प्रदेश में 51 हजार 602 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो दो अलग-अलग स्थानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। इनमें से झालावाड़ प्रदेश में तीसरे स्थान पर है, जहां 4 हजार 151 उपभोक्ताओं के नाम दो जगह राशन कार्ड में दर्ज हैं। जनआधार से राशन कार्डों की यूनिट सीडिंग के बाद बड़े स्तर पर गड़बडिय़ों का खुलासा हुआ है।
No comments