आरएएस मेंस-2024 कल से, दो दिन होगा एग्जाम
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा-2024 का आयोजन 17 और 18 जून 2025 को किया जाएगा। परीक्षा अजमेर के 29 और जयपुर के 48 केंद्रों पर होगी। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए आयोग द्वारा 21 हजार 440 अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में 3.75 लाख से अधिक अभ्यर्थियों में से 21,539 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
No comments