Breaking News

विद्युत निगम एक्शन मोड़ पर, जांच कमेटी बनाई, जलदाय विभाग अभी भी मौन

श्रीगंगानगर शहर में नई बसी कॉलोनियों में पेयजल में ही नहीं बिजली सप्लाई देने में भी गड़बडिय़ां सामने आने लगी हैं। यह सब अधिकारियों की मिलीभगत के बिना होना संभव  नहीं है। यही वजह है कि अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। 
अब यह मामले मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद अधिकारियों ने कुछ भागदौड़ शुरू की है। रिद्धि-सिद्धी प्रथम फेज में बिजली और पानी का संकट गहराने के बाद सांध्र्य बॉर्डर टाइम्स ने पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
 यह मामला सुर्खियां बनने के बाद जोधपुर विद्युत वितरण निगम के बीकानेर संभागीय मुख्य अभियंता केके कस्वां ने  रिद्धि-सिद्धि सहित शहर में बसी कई कॉलोनियों को बिजली सप्लाई देने के मामलों में की गई गड़बडिय़ों की जांच के निर्देश दिए  हैं। 

No comments