पुरानी कारों के व्यापारी को विदेश भेजने का झांसा देकर 22 लाख रुपए ठगे
श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी की भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले पुरानी कारों के व्यापारी को कनाडा भेजने का झांसा देकर करीब 22 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पति-पत्नी, पीडि़त के रिश्तेदार लगते हैं।
पुरानी आबादी पुलिस के अनुसार भगत सिंह कॉलोनी निवासी संदीप कटारिया ने रिपोर्ट दी कि ओम उर्फ वरदान निवासी मिशन कम्पाउंड यूपी हाल निवासी यमुनानगर सिरसा रिश्तेदार में मेरा साला लगता है। ओम सेठी की पत्नी आरती सेठी रिश्ते में मेरी बुआ सास लगती है। मकान के मुहुर्त पर ओम सेठी व आरती सेठी आये थे। इन दोनों ने मुझे बताया कि वह और मेरा पार्टनर राहुल लोगों को वर्क वीजा पर कनाडा भेजते हैं। उन्हें भी वर्क वीजा पर कनाडा भेज देंगे।
पुरानी आबादी पुलिस के अनुसार भगत सिंह कॉलोनी निवासी संदीप कटारिया ने रिपोर्ट दी कि ओम उर्फ वरदान निवासी मिशन कम्पाउंड यूपी हाल निवासी यमुनानगर सिरसा रिश्तेदार में मेरा साला लगता है। ओम सेठी की पत्नी आरती सेठी रिश्ते में मेरी बुआ सास लगती है। मकान के मुहुर्त पर ओम सेठी व आरती सेठी आये थे। इन दोनों ने मुझे बताया कि वह और मेरा पार्टनर राहुल लोगों को वर्क वीजा पर कनाडा भेजते हैं। उन्हें भी वर्क वीजा पर कनाडा भेज देंगे।
No comments